पीपलेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा के समापन्न पर होगा विशाल भण्डारा
पीपलेश्वर महादेव मंदिर समिति क्लेमेन्ट टाउन के द्वारा आयोजित 42 वें स्थापना दिवस पर भब्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। पीपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के पूर्व सचिव समाजसेवी दीपक नेगी ने बताया कि हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को मंदिर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाता है। स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है।
वही मंदिर समिति के सचिव अशोक सुन्द्रियाल ने बताया कि कथा का कार्यक्रम मंदिर समिति के द्वारा हर साल किया जाता है लेकिन इस बार समिति के लोगों ने निर्णय लिया कि कथा को ग्राउंड में किया जाय। यह भक्तों की डिमांड भी थी। प्रभु ईच्छा से यह भव्य तरीके से हो गया है जिसमें सभी क्षेत्रीय जनता का सहयोग मिला है।
गौरतलब है कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर क्लेमेन्ट टाउन क्षेत्र का पुरातन मंदिर है जहां हर शिव भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर समित के द्वारा हर साल मेले व कथाओं का आयोजन किया जाता है।