ऊखीमठ के धुवनगर परकण्डी में भूस्खलन का बना खतरा,दहशत में ग्राणीण
Dhuvnagar Parkandi of Ukhimath is in danger of landslide, villagers in panic
बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण धुवनगर परकण्डी ऊखीमठ में चट्टान टूटने से खतरा बना हुआ है। बड़े बड़े पत्थर गांव के ऊपर रूके हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव वासियों डर के कारण रात सो नही पा रहे हैं ।
वही तहसील प्रशासन ऊखीमठ ने मौके का निरीक्षण किया है।4परिवारो को बहुत खतरा बना है।
जिसमें ग्राम प्रधान के प्रतिनिधित्व में लक्ष्मण धुवेश
सदस्य क्षेत्र पंचायत परकण्डी प्रतिनिधित्व सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार करेठा उपस्थित रहे।