May 3, 2025

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटाये जाने पर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश

 

There is huge anger among Congressmen over the removal of Chamoli District Panchayat President Rajni Bhandari from the post.

पोखरीःचमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को दुबारा पद से हटाये जाने को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियों ने पोखरी गोल मार्केट में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस व्लाक अध्यक्ष संतोष चौधरी के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
वही कांग्रेस व्लॉक अध्यक्ष संतोष चौधरी ने प्रदेश सरकार पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुऐ कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर प्रदेश की महिलाआंे का घोर अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बद्रीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी की लोक प्रियता से घबराकर इस तरह का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश नहीं करेगी। धामी सरकार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बहाल करना होगा।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुवंर सिंह चौधरी,नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कण्डारी,सुखदेव लाल,हनुमंत कण्डारी,ओम प्रकाश,मुकेश बिष्ट,दिगम्बर वर्त्वाल,जिला सचिव मयंक नेगी समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!