चोपता (फलासी) में 23 जून को आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर



हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा चोपता फलासी रूद्रप्रयाग में वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। हंस फाउंडेसन के स्वास्थ्य शिविर कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि यह स्वस्थ्य शिविर बरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में ऑखों के विशेषज्ञ डॉक्टर,नाक,कान गला विशेषज्ञ,निःशुल्क दवाये व चश्में का वितरण,अस्पताल में भर्ती होने व सर्जरी का अवश्यकता पडने पर निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। उन्होने आम जनता से अपील की है कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें।
अधिक जानकारी के लिए 9756809507 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकतें। मरीज अपना पुराना पर्चा व मोबाइल नम्बर लेकर अवश्य आये।

