मौसम विभाग की चेतावनी: कुमाऊं में बहुत भारी तो गढ़वाल में भारी बारिश की संभावना




उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है । जिससे गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड मौसम निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 और 4 फरवरी को गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश व कुमाऊं के लगभग सभी क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश और वर्फ बारी की संभावनाएं है। 25 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आशा बने हुए हैं। मौसम विभाग ने चेताया है की भारी बारिश के कारण गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र की कई सड़कें बंद हो सकती हैं सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन भी हो सकता है।

