प्रसिद्ध गढ़ कौथिक मेले के लिए आगामी बैठक 18 सितंबर को तय


देहरादून:4 से 6 नवंबर को गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित प्रसिद्व गढ़ कौथिक मेले के संबंध में बैल रोड स्थित कार्यालय में 18 सितंबर-2022 को 10:30 बजे शुबह महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन निश्चित किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल ने बताया कि आगामी बैठक में वार्ड प्रभारियों सहित संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य है। गढ़ कौथिक मेले से संबंधित जिम्मेदारियों के लिए सभी सदस्य से सहयोग की अपील की जाती है।किसी भी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो बह बैठक मैं आपनी अपनी बात रख सकता है।ताकि समय रहते समस्या का समाधान हो सके।
साथ ही संस्था के महासचिव जयपाल सिंह रावत व अध्यक्ष सभी सदस्य गणों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए निर्देशित करेंगे।