विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन में उठा स्वदेशी व सनातन की रक्षा का संकल्प





देहरादून।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर स्थित प्राचीन शिव–हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापारियों सुमित गुप्ता व अमित गुलाटी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बौद्धिक विषय रखते हुए प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रही अर्थव्यवस्था है और इसे और ऊंचाई तक ले जाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी त्योहारी सीजन जैसे दीपावली, भैया दूज, करवाचौथ और नवरात्रि में लोग स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करें और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत बनाएं।

अपने संबोधन में उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में ईसाई मिशनरियों की ओर से धर्मांतरण का खेल बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि हाल ही में सख्त बनाए गए धर्मांतरण कानून को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए और इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम में बाद में सामूहिक हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान अष्टक का पाठ किया गया। साथ ही बच्चों के बीच धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर संवाद स्थापित किया गया।
मौके पर नवीन गुप्ता, अमन स्वेडिया, हरीश सेठी, अनीता चौहान, संदीप वाधवा, अनिल चौहान, सुनील वर्मा, अजय जौहर, कपिल गोगिया, विशाल चौधरी, आशीष बलूनी, राजेश सोमवंशी, सचिन गुजराती, बृजेश चौहान, नीरज शर्मा, हरीश पन्नू, जतिन गुलाटी सहित सैकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

