चमोली के नारायणबगड़ में आफत की बारिश ने मचाही तबाही, देखिए वीडियो



चमोली। बीती रात हुई बारिश से नारायणबगड़ विकासखण्ड के बाजार क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इसके आसपास स्थित आवासीय मकानों में भारी बारिश से आया मलबा घुस गया। पानी के तेज बहाव के साथ आये मलबे और पत्थरों से जहां नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी 108 सेवा को नुकसान हुआ है। वहीं लोगो के घरों के अंदर तक मलबा घुस गया। जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं तहसील प्रशासन की टीम भी स्थिति का जायजा लेंने के लिए मौके पर पहुंची और लोगों के हुए नुकसान का आंकलन किया। फिलहाल प्रभावित सभी परिवारों को राहत शिविरों में रखने की व्यवस्था की जा रही है !

