नंदाधाम नौटी में नंदा देवी राजजात की मनौती शुरू, बसंत पंचमी को तय होगी यात्रा की तिथि
हिमालय क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी श्री नंदा देवी की राजजात तैयारियो से पहले मनौती कार्यक्रम के लिए। नंदाधाम नौटी में भव्य तैयारियां व दो दिवसीय मनौती कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हो गया है। राजवंशी कुवंरो के गांव कांसुवा से नंदाधाम नौटी राज छंतौली पंहुचने पर ग्रामीणो व दूर दूर से पधारे भक्तो ने भब्य स्वागत व सत्कार किया।
इस अवसर पर श्री नंदादेवी राजजात यात्रा समिति के महासचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि राजवंशी कुवंर श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए परम्परागत रूप से छतौली लेकर मनौती के पंहचे है । बसंत पंचमी को विधिवत रूप से आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा की तिथि तय की जायेगी।
भुवन नौटियाल, महासचिव नंदादेवी राजजात यात्रा
वही श्री नंदा देवीधाम नौटी के पुजारी अनुसूया प्रशाद कोठियाल का कहना है राजा द्वारा स्थापित नंदादेवी श्री यंत्र नंदा धाम में परम्परा के अनुसार नंदा देवी राज जात की मनौती होती है। इस मनौती को शैलेश्वर मंदिर में रखा जाता है।
मां नंदा देवी की राज जात यात्रा के लिए अल्मोडा से नंदा धाम नौटी पंहुचे विदेश सेवा के अधिकारी बुद्ध सिंह बिष्ट का कहना है कि यह बहुत सुन्दर प्रयास है उत्तराखंड सरकार को इस यात्रा को शानदार बनाने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।
