8वी वाहिनी ITBPबल (गौचर) कैम्प में होली मिलन समारोह को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।


गौचरः-8वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० (गौचर) में होली का त्योहार बड़े हर्षोउल्लास और सामूहिकता समरसता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 8वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विरेन्द्र सिंह रावत, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कर्मियों एवं हावा सदस्याओं और बच्चों के साथ मिलकर इस रंगीन और खुशी से भरे त्योहार को मनाया। इस दौरान बल के जवानों ने स्थानीय एवं पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंगों से रंगा साथ ही, हावा सदस्याओं द्वारा भी मिलकर इस पर्व को यादगार बनाया गया।