पोखरी ब्लॉक सभागार में कार्तिक स्वामी आजीविका स्वयं सहकारिता थालाबैंड की बैठक का किया गया आयोजन।




चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में कार्तिक स्वामी आजीविका स्वयं सहकारिता की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी की मौजूदगी में की गई जिसकी अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने की, बैठक में सहकारिता के सभी शेरधारक समूहों के सदस्यों ने प्रतिभा किया जिसमें एनआरएलएम और रीप परियोजना में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आजीविका समन्वय विवेक पंत ने समूह के सदस्यों को उत्पादन श्रृंखला और मूल्य श्रृंखला के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान समूह के सदस्यों का उत्पादन कैसे बढ़े इस पर चर्चा की गई।
ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा आजीविका स्वयं सहकारिता के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रही है समूहों को और प्रोत्साहन की आवश्यकता है जिसे महिलाओं की उत्पादन के साथ आय भी बढ़ सके।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी अध्यक्ष ऊषा देवी,
जसदेई देवी, आजीविका समन्वय विवेक पंत, कमलेश नेगी,अब्बलसिंह,दिनेश प्रसाद सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी

