डीएम चमोली व जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशों पर ग्राम पंचायत पगनों के छतिग्रस्त रास्तों को खोलने में जुटे ग्रामीण





चमोली :जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना व जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशों के क्रम में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पगनो द्वारा भारी बारिश के कारण आपदा ग्रस्त ग्राम पंचायत पगनो मे ग्रामवासियों के साथ बैठक की गई ।
ग्राम पंचायत पगनो के ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि,सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मे भूस्खलन द्वारा क्षतिग्रस्त रास्तो को ग्रामवासियों के सहयोग से खोला जाएगा ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो,स्कूल जाने वाले बच्चों को सुविधा हो,असहाय व बीमार लोगो को उचित स्वास्थ्य लाभ हेतु अपने गंतव्य मे पहुँचने और जिससे गॉव मे खाद्य सामग्री व राहत सामग्री आसानी से पहुँच सके।
इस क्रम में पगनो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जोर शोर से क्षतिग्रस्त रास्तो का पुनर्निमाण कार्य शुरू किया गया।जिसमे सभी महिलाओं व पुरुषों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती घाटी- जोशीमठ

