July 21, 2025

विकासखण्ड देवाल: क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाये रहे सड़क,विद्युत और पेयजल के मामले

धनसिंह भण्डारी देवाल चमोलीः

जनपद चमोली के देवाल विकासखण्ड की क्षेत्रपंचायत की बैठक में सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले छाये रहे। ब्लाक प्रमुख डॉ0 दर्शन दानू ने अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाये जाने व बैठक में पूरी तैयारी कर आने की बात पर जोर दिया। जनप्रतिनिधियों ने विकासखण्ड की सड़को की दुर्दशा व जलजीवन मिशन की योजना की समस्याओं पर रोष व्यक्त किया। वही बैठक में सर्वसम्मति से विकासखण्ड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने व जलजीवन मिशन के प्रथम फेज में हुए कार्यो की जॉंच कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
शुक्रवार को विकाखण्ड के सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ0 दर्शन दानू की अध्यक्षता में क्षेत्रपंचायत की बैठक हुई। जिसमें विकासखण्ड अधिकारी भगवान सिंह राणा ने पिछले प्रस्तावो की आख्या पर चर्चा की और उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन में रखी। प्रतिनिधियों ने पिछले कार्य पूर्ण न होने पर रोष व्यक्त किया। सडकों की बदहाल स्थिति पर चर्चा करते हुए प्रधान धुराधारकोट बख्तावर सिंह बिष्ट ने धुराधारकोट-पिनाउं स़डक निर्माण व देवाल में तहसील का संचालन करने, क्षेत्रपंचायत सदस्य घेस रेखा घेसवाल ने कुनारबैंड-घेस सड़क पर बने जानलेवा गढढो व स़ड़क के दोनों ओर झाड़ियों का कटान न किये जाने, क्षेत्रपंचायत सदस्य प्रताप राम ने देवाल- वाण राज्य मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग रखी। वही प्रधान धरा तत्ला कला देवी ने नन्दकेशरी-धरा सड़क निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की मांग सदन में रखी। प्रधान दिलमणि जोशी ने विकासखण्ड देवाल को पिछड़ा क्षे़त्र घोषित करने का प्रस्ताव सदन में रखा। सदन में बालविकास, शिक्षा, स्वास्थ्य,उद्यान, कृषि, पर्यटन, वन, उरेडा, खाद्यान विभागों के मुद्दे भी जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से उठाये। बैकक में जिला परियोजना अधिकारी आनंद सिंह पंचोली, खण्डविकास अधिकारी भगवान सिहं राणा, जिला पर्यटन अधिकारी सोबन सिंह राणा,जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, जैष्ठ उप प्रमुख संगीता बिष्ट,कनिष्ठ उप प्रमुख हीरा सिंह, प्रधानसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र, प्रधान घेस कलावती देवी समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व विभिन्न विभागों अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!