सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने निराश्रित और बीमार पशुओं के लिए उपलब्ध कराये गरम कपड़े,दवाइयाँ और जरूरी सामग्री
देहरादून :सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने मानवतावादी तरीके को बढ़ावा देते हुए पशु अस्पताल और पशु आश्रय स्थलों पर निराश्रित और बीमार पशुओं की सहायता के लिए गरम कपड़े, दवाइयाँ और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करायी। इस अवसर पर समाजसेवी मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा और समाजसेवी भूमिका भट्ट ने लोगों से आह्वान किया कि आपने घर के आसपास रहने वाले निराश्रित पशुओं के लिए ठंड से बचने के लिए कंबल, गरम कपड़े, अस्थाई आश्रय स्थल बनाये और अलाव आदि की व्यवस्था भी करके मानवतावादी उदाहरणों को प्रस्तुत करें।
