कांसुवा गांव में मां नंदादेवी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, 26 जनवरी तक चलेगा महायज्ञ
श्री नंदादेवी के प्रति देश-दुनिया में गहरी आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है। इसी आस्था को मध्यनज़र रखते हुए राजवंशी कुंवरों के गांव कांसुवा में श्री राजराजेश्वरी देवी मां नंदादेवी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया।
26 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अनुष्ठान के दौरान श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की मनौती हेतु राज छंतोली का कांसुवा गांव में भव्य स्वागत किया जाएगा।
वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष जय विक्रम सिंह कुंवर ने बताया कि बीते लंबे समय से कांसुवा गांव में मां नंदा के मंदिर की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों के सामूहिक निर्णय के बाद भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण किया गया, जिसके उपरांत अब प्राण-प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है।
जय विक्रम सिंह कुंवर, अध्यक्ष, मंदिर समिति
कांसुवा गांव में मां नंदा का भव्य मंदिर निर्मित होने से न केवल गांव में बल्कि दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं में भी खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। देहरादून से कांसुवा गांव पहुंचे श्रद्धालु प्रताप सिंह ने कहा कि राजवंशी कुंवरों के गांव में मां नंदा का मंदिर स्थापित होना अत्यंत खुशी की बात है। मां के दर्शन के लिए वे विशेष रूप से यहां पहुंचे हैं। प्रताप सिंह, श्रद्धालु
