October 25, 2024

तहसील दिवस में उठा जंगली सूअरों के आतंक का मामला,उप जिलाधिकारी ने दिए जल्द निराकरण का आश्वासन।

 

पोखरी तहसील में उप जिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नैल निवासी देवेंद्र सिंह नेगी ने जंगली सुअरों के आतंक से सारी फसल नष्ट होने की शिकायत दर्ज की। देवबाडा निवासी मनबर सिंह ने विधुत के झुलते तारों और कुंजासू मोटर मार्ग पर सड़क की कटिंग से मलबा आने से देवबाडा़ में कई खेत बर्बाद और बमोथ की पुष्पा देवी ने आवासीय मकान क्षतिग्रस्त की शिकायत की।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा 6 शिकायत दर्ज हुई है मौके पर निराकरण किया गया है इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा में जहां भी क्षति हुई है जनहित में कार्यों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ,विधुत विभाग अंवर अभियंता धीरेंद्र राणा,जल संस्थान से अवंर अभियन्ता मनमोहन सिंह राणा, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, खाद्य निरीक्षक जयकृत विष्ट वन विभाग वन दरोगा आनंद सिंह रावत, कृषि अधिकारी हरीश टम्टा , सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!