जनपद चमोली में 07 दिसंबर से शुरू होगा अभियान, संवेदनशील आबादी में लगेंगे निक्षय शिविर।
The campaign will start in Chamoli district from 7th December, Nikshay camps will be organized in sensitive population.
टीबी के खात्में को चलेगा 100 दिन का अभियान
क्षय रोग के खात्में के लिए स्वास्थ्य विभाग चमोली के तत्वावधान में 07 दिसंबर से 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान चलाया जाएगा। अभियान के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता ने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीबी उन्मूलन के लिये चलने वाले अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग को पंचायतीराज, बाल विकास, शिक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग, से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी को सुनिश्चित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एमएस खाती ने 07 दिसंबर से शुरू होने वाले 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत टीबी रोग को लेकर संवदेनशील आबादी (पूर्व टीबी से पीड़ित मरीजों, टीबी रोगियों के घरेलू संपर्कजनों, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति मधुमेह से पीडित व्यक्तियों) में नि-क्षय शिविर आयोजित कर रोगियों को खोजने के प्रयास तेज करने सहित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं की पहुंच में और अधिक सुधार किया जाएगा। बताया कि इसके तहत जनपद की सभी निर्माण साइट, हॉस्टल में भी यह अभियान चलाया जाएगा। टीबी केसों की खोज के तहत स्क्रीनिंग, एक्सरे एवं बलगम जांच की जाएगी, साथ-साथ शीघ्र निदान, शीघ्र उपचार आरंभ करने व रोगियों को पोषण संबंधित सहायता में शामिल करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, जिसके तहत जिला, ब्लाक व स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो, एनटीईपी कार्मिकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदीकृत कर दिया गया है।