January 7, 2025

हिमालयी सचल महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात की तैयारियों को लेकर मुख्य पड़ाव ग्राम कांसुवा में कार्ययोजना का किया गया क्रियान्वयन।

 

The action plan was implemented in village Kansuva, the main stop for the preparations of Himalayan Mobile Mahakumbh Shri Nanda Devi Rajjat.

 

 

हिमालयी सचल महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियो को लेकर आज गढ़वाल के राजवंशी कुंवरों के गांव कांसुवा में ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह कुंवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापक विचार विमर्श के बाद पड़ाव व यात्रा मार्ग के लिए कार्ययोजना बनाई गई।जिसे जिला प्रशासन, विधायक, सांसद व मुख्यमंत्री को भेजने का निश्चय किया गया।
इस अवसर पर यात्रा की सर्वाेच्च आयोजक श्री नंदा देवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने के लिए ग्रामवासियों व क्षेत्रीय जनता को अपने अपने अमूल्य सहयोग व सुझाव देने की अपील की। इस अवसर पर श्री नौटियाल जी द्वारा यात्रा के मुख्य पड़ाव काँसुवा में कार्ययोजना की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें की श्री नौटियाल जी ने सभी जन प्रतिनिधियों से यात्रा सम्बन्धी समस्याओं के निम्मलिखित सुझाव भी मांगे
1. श्री नंदा देवी मोटर मार्ग का डामरीकरण।
2. गाड़ियों हेतु पार्किंग
3. गांव के यात्रा मार्ग के रास्तों की मरम्मत।
4. पेयजल लाइनों का सुधारीकरण।
5. गांव के बीच सड़क में हैंडपंप की मांग।
6.अस्थाई तथा स्थाई शौचालयों का निर्माण।
7.भित्तिचित्र लगवाना।
8.सड़क पर श्री नंदा देवी के नाम से होल्डिंग निर्माण
9.पुराने पंचायती भवनों की मरम्मत।
10.पूजा स्थलों का सौंदर्यीकरण।
इस मौके पर ग्राम अध्यक्ष काँसुवा मनवर सिंह कुंवर ने गांव में राजजात के नाम से अस्पताल खोलने का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में भगवती प्रसाद नौनी, नरेंद्र कुंवर, रघुनाथ सिंह कुंवर, संजय रावत, जयेंद्र रावत, हिमांशु कुंवर, जगमोहन कुंवर, श्रीमती भागा देवी कुंवर, महिला मंगल अध्यक्ष पल्लवी रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, दीपक प्रसाद नवानी, सचिन कुंवर, विवेक कुंवर, देवेंद्र रावत , नवीन बिष्ट , मुकेश कुंवर, सूरज रावत आदि लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!