भारी बारिश से थराली देवाल मोटर मार्ग बंद
देवाल।शुक्रवार की देर रात को हुई भारी बारिश से देवाल क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विकासखंड की लाइफ लाइन थराली- देवाल-वान राज्य राजमार्ग नंद केशरी के पास पहाड़ी से मालवा वपत्थर गिरने से दिन भर बाधित रहा। चट्टान से लगातार पत्थरों के गिरने से सड़क नहीं खुल सकी है।
थराली-देवाल मोटर मार्ग पूर्ण गांव के पास पालकी चट्टान से लगातार भूस्खलन होने के कारण शनिवार सुबह से बंद है। जिससे विकासखंड का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। देवाल से दिल्ली, देहरादून व कुमाऊं जाने वाले यात्रियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क खोलने में दिक्कतें हो रही हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जेके टम्टा का कहना है कि सड़क खोलने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहा हैं। सुबह से ही जेसीबी मशीन लगा दी है। पहाड़ी से लगातार पत्थर व मालवा आने से सड़क में खोलने में बाधाएं आ रही हैं। शाम तक शाम तक रोड खोल दी जाएगी। वहीं वही घेस-बलाण सड़क घेस-हिमनी के बीच जगह मालवा आने से यातायात के लिए बंद पड़ी है इसके अलावा सरकोट-देवसारी, ल्वाणी- इजर पाटा भी बंद पड़ी हैं।वहीं विगत दो दिनों से देवाल-खेता सड़क सुयालकोट में पहाड़ी से लगातार मालवा व पत्थर आने से फिर से यातायात के लिए बाधित हो गयी है। जिससे पिंडर घाटी के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का संपर्क विकासखंड मुख्यालय से कट गया है।
धनसिंह भंडारी देवाल चमोली