थार गाड़ी अलकनंदा में समाई,रेस्क्यू जारी।


ऋषिकेश से आते समय बागवान के पास एक थार गाड़ी पैराफिट तोड़कर नदी में समाई जिसमें 6 लोग सवार थे एक महिला का रेस्क्यू किया गया बाकियों का कोई पता नहीं चल रहा sdrf ndrf पुलिस टीम रेस्क्यू में लगी हुई है।


प्राप्त सूचना के अनुसार। वाहन में एक ही परिवार के लोग थे, जो पौड़ी के रहने वाले थे व शादी समारोह हेतु गौचर जा रह थे।