March 29, 2024

थाना पोखरी पुलिस ने2दिनों से भूखे प्यासे घने जंगल में रास्ता भटके बच्चों का किया रेस्क्यू

पोखरी पुलिस को टेलीफोन सूचना मिली की एक लड़का लड़की जो कि रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं मोहन खाल से करीब 10/12 किलोमीटर अंदर ताली गधेरा जंगल में रास्ता भटक कर गुम हो गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक चमोली क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह पोखरी के निर्देशन में थाना पोखरी पुलिस एसडीआरएफ के गांव वालों की मदद से मोहनकाल से करीब 12 किलोमीटर अंदर घने जंगल में पहुंचकर दोनों लड़के और लड़की का देर रात्रि सकुशल रेस्क्यू किया गया।
जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि हम दोनों दोस्त हैं व एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं हम यहां जंगल में घूमने आए थे 02 दिन से जंगल में भटक रहे हैं हमने बाहर रोड पर जाने का काफी प्रयास किया परंतु घने जंगल होने के कारण सफल नहीं हो पाए थे दोनों बच्चों जिन्होंने 02 दिन से कुछ खाया पिया नहीं था जिन्हें पानी/ खाने की सामग्री देकर थाना पोखरी लाया गया और उनको परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। पुलिस की जानकारी के अनुसार आशुतोष भट्ट पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी मनाकू रुद्रप्रयाग उम्र 27 वर्ष वंदिता भट्ट पुत्री विनोद प्रकाश भट्ट निवासी विजय नगर नाकोट अगस्तमुनि उम्र 21 वर्ष है।
इस अवसर परथाना पोखरी एसडीआरएफ गौचर
कोतवाली जोशीमठ ,कॉन्स्टेबल राजेंद्र एसओजी मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!