बदरीनाथ धाम में तापमान पहुंचा शून्य सें नीचे, जमने लगे झरने, देखिए वीडियो



चमोली । बदरीनाथ धाम में तापमान शून्य से नीचे आने के बाद यहां बहने वाले झरने और नाले का पानी जमने लग गया है। धाम मे हो रही कडाके की ठंड के चलते प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यहां पहुंच रहे तीर्थ यात्रीयों को भी कडाके की ठंड का सामना करना पड रहा है।