स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त,दो की मौत एक घायल
Swift car crashes, two killed, one injured
चमोली
तहसील नन्दानगर के नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर ग्राम सैंतोली के निकट 25 दिसम्बर को एक स्विफ्ट कार वाहन संख्या यूके 11 टीए 3317 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में सवार 3 व्यक्तियों में 2 की मौके पर मृत्यु हो गयी थी और एक घायल हो गया था।
जिला मजिस्ट्रेट चमोली संदीप तिवारी के आदेशों के क्रम में इस वाहन की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिलाधिकारी चमोली द्वारा की जा रही है।
जांच अधिकारी/उप जिला अधिकारी आरके पाण्डेय ने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी के पास कोई जानकारी हो अथवा कोई दावा प्रस्तुत करना चाहता हो वो 7 दिन के अन्दर उनके कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी दे सकते हैं।