October 23, 2025

उत्तराखंड की सुनिष्ठा सिंह ने मिसेज इंडिया उत्तराखंड टाइटल जीता।

 

 

Sunishtha Singh of Uttarakhand won the Mrs. India Uttarakhand title.

 

देहरादून नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में देहरादून, उत्तराखंड निवासी  सुनिष्ठा सिंह ने तीन टाइटल, मिसेज़ इंडिया उत्तराखंड, मिसेज़ इंडिया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, मिसेज़ इंडिया फोटोजेनिक (Mrs. INDIA UTTARAKHAND, Mrs. INDIA BOLD & BEAUTIFUL, MRS. INDIA Photogenic) को जीत कर उत्तराखंड को गौरवांवित किया है है। इस प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों से आये कई प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर इन तीनों टाइटलों को जीत कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है और राज्य की अनेक महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। सुनिष्ठा सिंह एक बेटे की माँ, कम्पनी सेक्रेटरी हैं और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और द माइंडफुल बीइंग के साथ छात्रों, महिलाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए कार्य करती हैं। सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने और समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए उनके परिवार और खास तौर पर उनके पति रवि का बहुत सहयोग मिलता है जो कि पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इस जीत के माध्यम से वे लड़कियों और महिलाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने और खुद को साबित करने के लिए संदेश देना चाहती हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!