राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोडा बडमा में प्रथम वार्षिकोत्सव की रही धूम
The first annual function was celebrated in Government Higher Secondary School Kiroda Badma.
रूद्रप्रयाग जखोलीःविकास खण्ड जखोली जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय किरोडा बडमा में विद्यालय के स्थापना के बाद प्रथम बार विद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सिरकत की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य स्यूर वार्ड रेखा बुटोला चौहान सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरवात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत गाकर किया गया।
वार्षिकोत्सव में माधोसिहं भण्डारी लोकगाथा नृत्य नाटिका ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर वहीं ग्रामीण महिलाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत सभी कार्यक्रम सराहनीय रहे।
वार्षिकोत्सव में विधायक भरत चौधरी ने विद्यालय में कक्षा कक्ष निमार्ण हेतु पांच लाख रूपये की घोषणा की और कार्यक्रम की सराहना करते हुये बताया कि बच्चों में प्रतिभा का भण्डारण अगर होता है तो वह वार्षिकोत्सव को श्रेय जाता है और ये वार्षिकोत्सव हर बार धूम-धाम से ही होने चाहिए
वार्षिकोत्सव में पट्टी बडमा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत ने अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य बडेथी एवं विद्यालय के शिक्षक राजकीय शिक्षा संघ रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष नरेश भट्ट सहित समस्त शिक्षक,कर्मचारियों को धन्यवाद करते हुये कहा कि आपके सफल प्रयास से बच्चों के शैक्षणिक स्तर तो बडता ही है मगर सामाजिक सांस्कृतिक स्तर भी छात्र /छात्राओं का बडता दिख रहा है और ये अनवरत रहे इस हेतु आप सभी की जितनी सराहना हो उतनी कम है।
वार्षिकोत्सव में राजकीय शिक्षा संघ के जिलामंत्री आलोक रौथाण,जिला क्रीडा समन्वयक शिव सिंह रावत,ब्लाँक अध्यक्ष राजकीय शिक्षा संघं अगस्त्यमुनि शंकर भट्ट,ब्लाँक मंत्री राजकीय शिक्षा संघ ऊखीमठ प्रवीण घिल्डियाल,प्रधानाचार्य मणिपुर पंवार जी,जिला उपाध्यक्ष राशिसं ललिता रौतेला,जिला सह सचिव कुसुम भट्ट ,वरिष्ठ प्रवक्ता दिगम्बर कण्डारी,राशिसं ऐजुकेशनल ऐसोशिएसन के जिला महामंत्री महेन्द्र चौहान, भाजपा मंण्डल अध्यक्ष सिदध्सौडं यशवीर चौहान ,विधायक रुद्रप्रयाग जन संपर्क अधिकारी भूपेन्द्र भण्डारी , युवा मोर्चा भाजपा विनोद कण्डारी, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुखदेव रावत प्रधान किरोडा नरेन्द्र उक्षोली,राजेश उक्षोली,देवी काण्डपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सहायक अध्यापक राणा ने किया। सहयोग आशीष रावत (व्यायाम शिक्षक) भट्ट गौस्वामी विनोद नेगी , अनिल मैठाणी ,बेजवाल का रहा।