March 29, 2024

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2022 को माना पास MTB चैलेंज के सफल आयोजन

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर  2022 को माना पास MTB चैलेंज के सफल आयोजन

 

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने

भारत की अधिकतम  ऊंचाई  वाले पास – माना पास  ( 5632 Mt ) से पहली बार  MTB  रैली आयोजन का  मुख्य उद्देश्य माना पास को विश्व के मानचित्र में साइकिल / MTB मोटर साइकिल / ऑफरोड जीप, व् High Altitude में आयोजन किये जाने वाले  साहसिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देना है । तथा माना पास को एडवेंचर टूरिज्म के माध्यम से विश्व के मानचित्र में लाना है।

यह MTB रैली अपने आप में इस क्षेत्र में आयोजन होने वाली प्रथम रैली होगी, जिसमे उत्तराखंड के अलग अलग ज़िले ( चमोली , रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश , देहरादून , हरिद्वार , अल्मोड़ा , बागेश्वर, के साथ साथ दिल्ली ओड़िशा, व् INDIAN ARMY ,ITBP,  के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

26 सितम्बर को बद्रीनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष  किशोर पंवार , कुमकुम जोशी व् बद्रीनाथ मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी ने  हरी झंडी दिखा के रैली का शुभारम्भ किया।

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित  रैली  आयोजक समिति में अजय भट्ट , विमलेश पवार , किशोर डिमरी ,प्रदीप मंद्रवाल ,राकेश रंजन , राजीव मेहता , अजय  कण्डारी , गजेंद्र रमोला ,भारत चौहान ,विकेश डिमरी ,आदि ने  माना पास रैली में समलित सभी प्रतिभागियों ने चमोली ज़िला प्रसाशन,  भारतीय सेना , २२ ग्रेनेडियर , भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, उत्तराखंड पर्यटन, बद्रीकेदार मंदिर समिति , का  सफल आयोजन करने में सहयोग प्रदान के लिए आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!