विद्यालयों में छात्र छात्राओ ने ली यातायात नियम पालन करने के सपथ




यातायात नियमों का पालन करने की ली शपथ
यातायात को सुरक्षित और नियमों का पालन कराने को लेकर सम्पूर्ण चमोली जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा महाअभियान चलाया जा रहा है
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के निर्देशों पर पोखरी ब्लॉक के सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वी तक के छात्र छात्राओं ने यातायात नियमोँ का पालन करने की शपथ ली
वहीं राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज थालाबैड में भी आज यातायात को सुरक्षित और नियमों का पालन करने की छात्र छात्राओं ने शपथ ली
इस अवसर पर बिद्यालय के प्रधानाचार्य के एस रावत, टी पी सती, डी एस नेगी,
बीबा थपलियाल , आरती किमोठी, बिनीत रावत, नरेन्द्र बर्तवाल, सुखदेव डिमरी, जसबन्त सैलानी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे