चमोली/पोखरीःअटल उत्कृष्ट राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मुख्य अतिथि शिरकत की । इस दौरान उन्होंने नई कक्षाओं में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सती ने विद्यालय में नये प्रवेश करने वाले व अगली कक्षाओं में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी ने कहा की अटल उत्कृष्ठ राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास की पहल हमारी प्राथमिकता है। प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं व अतिथि मुख्य अतिथियों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।
आपको बता दें की अटल उत्कृष्ठ राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज अपनी स्थापना दिवस की 123 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है इस विद्यालय का ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व देश व प्रदेश यह लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। यहां हिंदी साहित्य के कालजई रचनाकार हिमवंत कवि चंद्र कुवंर बर्त्वाल व वरिष्ठ पत्रकार,राजनीतिज्ञ नरेंद्र सिंह भंडारी समेत अनेक विभूतियों ने शिक्षा ग्रहण कर देश और प्रदेश में नागनाथ पोखरी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सती,अमर सिंह, प्रवक्ता हिन्दी महेशानंद किमोठी, व्यायाम शिक्षक अनूप रावत, कर्नल वर्त्वाल समेत समस्त अध्यापक गण कर्मचारी वर्ग एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे