राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावो के लिए कसी कमर
State Election Commission gears up for civic elections
देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य की 93 नगर निकायों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है।
इसके अलावा राज्य की शेष छह नगर निकायों जिसमें नरेंद्र नगर, रुद्रप्रयाग, हर्बटपूर, कीर्तिनगर, रूड़की और बाजपूर के विस्तृत पुनरिक्षण का शेडयूल जारी कर दिया है। 9 अगस्त 2024 तक इन सभी छह निकायों की भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि आयोग की ओर से राज्य की कुल 99 स्थानीय नगर निकायों में चुनाव की तैयारी गतिमान है। आयोग की ओर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों की चिन्हिकरण की कार्रवाई की जा रही है साथ ही शासन स्तर पर आरक्षण की प्रक्रिया गतिमान है। शासन से आरक्षण की स्थिति प्राप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी ।