SSP जन्मजेय खण्डूड़ी ने दो अलग-अलग मामलों का किया खुलासा



देहरादून। SSP जन्मजेय खण्डूड़ी ने राजधानी में हुए दो अलग-अगल मामलों का खुलासा किया। पहला मामला थाना क्लेमेनटाउन का है जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपये की धोखाधड़ी करने वाले युवक को क्लेमेंटाउन पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप ,मोबाइल फोन ,पासपोर्ट और कनाडा में दुबई के फर्जी वीजा और कई इम्पोर्टेंट डॉयमेंट्स बरामद किए हैं।
मामले में देहरादून एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सेना से रिटायर लोगों को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कनाडा में जॉब दिलाने के नाम पर आरोपी द्वारा लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। बताते चलें कि पहले भी आरोपी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है फिलहाल पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। मामले की जांच लगातार की जा रही है।

वहीं दूसरा मामला डोईवाला थाने का है जहां बंद पड़ी फैक्ट्रियों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल सिपाही चोरों के साथ मिला था और पुलिस मूवमेंट की जानकारी चोरों तक पहुंचाता था। इतना ही नही ऐसा करने के लिए सिपाही चोरों से अच्छी खासी रक़म वसूलता था। वही मामले में एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी दबिश दी जा रही है। मामले में देहरादून एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया की सिपाही को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

