March 21, 2023

दून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग में मनाया गया खेल दिवस।

दून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग में मनाया गया खेल दिवस।

खेल दिवस में चमके दून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग के नन्हें सितारे।
खेलेगा इंडिया,तभी तो खिलेगा इंडिया ।
खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिस पर तन व मन दोनों का ही विकास निर्भर करता है।
इसी विचार को ध्यान में रखते हुए रविवार 18 दिसम्बर 2022 को दून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग के वार्षिक खेल दिवस का
आयोजन किया गया। सर्वप्रथम निदेशिका महोदया गगन जोत मान जी ने मुख्य अतिथि अनीता रावत (डायरेक्टर ऑफ उत्तराखंड
साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर ) का स्वागत किया तथा वहाँ उपस्थित सभी अभिभावक गण का अभिवादन भी किया। इस अवसर
पर माननीय मुख्य अतिथि जी ने कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश के भावी नागरिक हैं तथा इनके शारीरिक तथा मानसिक विकास
में दून इंटरनेशनल स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया जिसे सुनकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । तत्पश्चात मार्च पास्ट का
आयोजन किया गया।
सत्र २०२२ में खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अद्वेत कुमार , अमायरा देवली ओनी भट्ट , तथा विवान कोरत को जूनियर
स्पोर्ट्स चैम्प के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस खेल दिवस में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के अधिकतम बच्चों ने भाग लिया ।
अतरंगी दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पॉपअप बैलून रेस, गारलैंड रेस,बटरफ्लाई रेस, हर्डल रेस, हूला हूप
रेस, बैलेंसिंग रेस ,आदि मुख्य थीं । जिसके विजेता अथर्व भट्ट , ध्रुव पंवार , अनस वत्स , अथर्व रावत ,सियोना सिंह , तेजस्वी
मंद्रवाल , अन्वेष चौधरी , द्वित्व पांडे रहे ।विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता-पिता दादा-दादी नाना-नानी ने भी दौड़ प्रतियोगिता
में भाग लिया। जिसके विजेता श्रीमान एवं श्रीमती भूपेंद्र रावत एवं पुरषोत्तम घिल्डियाल रहे।
इस खेल दिवस में योगासनों के प्रदर्शन द्वारा विद्यार्थियों ने अपने शरीर के लचीलापन तथा मन की एकाग्रता का प्रदर्शन भी किया।
आत्मरक्षा के गुणों को सिखाता हुआ ताईकांडो का प्रदर्शन प्रशंसनीय था। किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नों ने पीटी के माध्यम से सबका
मन मोह लिया। कक्षा 1 व 2 की हूपला पीटी आकर्षण का केंद्र रही। शानदार स्विंग पोल पीटी का प्रदर्शन देखकर पूरा मैदान
तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
सभी प्रतियोगिताओ में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर टेरेसा सदन ने बेस्ट सदन की

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!