खास खबर:वैक्सीन ने कर दिया कमाल,अबकी बार जरूर लगायें -डॉ.अनुराग अग्रवाल (DMC)



दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम को एक साल पूरा हुआ। इस एक साल मे पूरे भारत मे 157 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है। 95% वयस्क लोगो को कम से कम एक डोज, जबकि 70% वयस्क भारतीयों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। हाल ही में बच्चो को वैक्सीन देने का काम शुरू हुआ है। हेल्थकेयर व frontline वर्कर्स व हाई रिस्क मरीजो को बूस्टर डोज़ देने का काम भी शुरू हुआ। भारत ने दुनिया की सबसे कारगर स्वदेशी वैक्सीन बनाने में सफलता प्राप्त की। वैक्सीन हमे कोरोना के संक्रमण से बचाती है, तथा संक्रमण हो भी जाये तो उसको गंभीर रूप लेने से बचाती है। वैक्सीनटेड लोगो मे मृत्यु दर 96% तक कम हो जाती है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन करोना के नये रूप ओमीक्रोन पर भी कारगर सिद्व हो रहा है। कोरोना का बूस्टर डोज कम से कम 9 बाद लगाना चाहिए।हेल्थ केयर वर्कर व फ्रन्टलाईन वर्कर कोरोना का बूस्टर डोज जरूर लगायें।वैक्सीन लगवाने के बाद हल्का बुखार, हाथ मे दर्द जैसे मामूली रिएक्शन कुछ लोगो मे हो सकते है। इसके लिए डॉक्टर से परामर्श कर दवा ली जा सकती है। अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लगवाए।

