August 29, 2025

गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के जन्म दिवस पर सपूत गढ़भूमि कु गीत का हुआ विमोचन,

गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के जन्म दिवस के उपलक्ष में देहरादून के ए प्लस स्टूडियो में उन्हीं के जीवन के ऊपर बना गीत “सपूत गढ़ भूमि” कु का विमोचन किया गया।

इस गीत को गायक व गीतकार अजय नौटियाल ने बहुत सुन्दर लिखा है, इस गीत को अजय नौटियाल, गित्यार ललित, प्रतीक्षा बमराड़ा, व सुनीता गदल ने बहुत ही मधुर स्वरों में गाया है, इस गीत को अपने सुमधुर संगीत से सजाया है उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्घ संगीतकार रणजीत सिंह ने, इस गीत के रिकाॅर्डिस्ट हैं अश्वजीत सिंह। इस मौके पर गीत के सभी गायक व संगीतकार रणजीत सिंह, रिकॉर्डिस्ट अश्वजीत सिंह, उत्तराखण्डी संगीत से जुड़े गायक कमल जोशी, अनिल पोखरियाल, ए प्लस स्टूडियो के सलाहकार गायक मिलन आजाद, सीमा मिलन, धन बहादुर गदल व ओम प्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे।

इस गीत को ए प्लस स्टूडियो के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। आप सभी संगीत प्रेमी इस गीत को ए प्लस स्टूडियो चैनल के माध्यम से सुन सकते हैं, फिल्म की टीम (गिरीश मनवाल, नरेश पाल व रज्जी गुसांई) ने तैयार किया है।

उम्मीद है कि ये गीत आप सभी को बहुत पसन्द आएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!