सतोपंथ कन्याकुमारी अमृत साइकिल यात्रा पर निकले सोमेश पंवार पंहुचे देहरादून, नगर निगम पार्षद रमेश कुमार मंगू ने किया भव्य स्वागत



चमोली जनपद सीमांत गांव बमणी निवासी सोमेश पंवार ने एक बार फिर से भगवान बद्रीनाथ मंदिर के प्रांगण से देश के प्रसिद्व चार धामों द्वारिका,जगन्नाथपुरी,व रामेश्वर के लिए यात्रा शुरू की है। इस यात्रा को सतोपंत कन्याकुमारी अमृत यात्रा नाम दिया गया है। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य,पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण व युवाओं को नशे से मुक्त रखना है। बद्रीनाथ धाम से 4 दिन की साईकिल यात्रा कर देहरादून पंहुचे युवा सोमश पंवार का देहरादून नगर निगम पार्षद व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव समाजसेवी रमेश कुमार मंगू ने अपने सुभाषनगर स्थित कार्यालय में भब्य स्वागत कर यात्रा की शुभ कामनायें दी।

बीओ इस स्वागत समारोह के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान कुशुम वर्मा,क्षेत्र की महिलाओं व पार्षद राजेश परमार,पूर्व प्रधान बीरेन्द्र समेत क्षेत्रीय युवाओं ने सोमश पंवार को यात्रा के लिए शुभकामनायें दी।इस दौरान युवा सोमेश पंवार ने हिमवंत प्रदेश न्यूज से कहा कि इस साईकल यात्रा से में युवाओं को नसे की प्रवृति से दूर रहने का संदेश देना चाहता हॅू। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का संदेश भी इस साईकल यात्रा से देना चाहता हूॅ।
देहरादून पंहुचने पर नियो विजन संस्था के संस्थापक गजेन्द्र रमोला ने सोमेश पंवार का अपनी टीम के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ देहरादून में साईकिल यात्रा की।
भानु प्रकाश नेगी, हिमवंत प्रदेश न्यूज देहरादून।

