मौसम अपडेट: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले 2 दिन बर्फबारी का पूर्वानुमान



उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में फिर बर्फबारी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 15 और 16 दिसंबर के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। जबकि पहाड़ के नीचले इलाकों और मैदानी क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा।

वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले पांच-छह दिन राज्य में बारिश का अनुमान नहीं है हालांकि 15 और 16 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है।

