स्लग-राज्य के सात जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट




उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून तेजी पकड़ेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को सात जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट किया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की आशंका है। आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछारों के कई दौर चलने की संभावना है। अन्य जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश एवं बिजली चमक सकती है।

