कलसीर में उप-जिलाधिकारी की मौजूदगी में सरकार जनता द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन।





चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम प्रधान पंचायत कलसीर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विधुत विभाग , जंगली जानवरों से हो रहें नुकसान, मनरेगा सम्बंधित शिकायतें की
ग्राम प्रधान मीना देवी ने कहा कलसीर से डाडौ मोटर मार्ग का दो बार लोक निर्माण विभाग ने सर्व किया गया है उसके बावजूद भी सड़क की कटिंग का कार्य शुरू नहीं हो पाया है ग्रामीण 5किलोमीटर पैदल जाने को मजबूर हैं।
उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कलसीर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विधुत विभाग, आंगनबाड़ी, मनरेगा, जंगली जानवरों सम्बन्धित शिकायतें दर्ज की गई सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया उन्होंने सभी अधिकारियों का ग्रामीणों की शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निराकरण का निदेश दिया है।इस दौरान उप-जिलाधिकारी ने आमजन के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, कानून विजयपाल गुसाई,राजस्व उपनिक्षक विजय कुमार, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार,समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह पंवार, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर विधुत विभाग अंवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी,जल संस्थान अवर अभियंता मनमोहन सिंह, सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेवनी सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य पंचायत मंत्री प्रदीप नेगी Adoपंचायत सांडिल्या, कुलदीप रावत सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे

