नैनीताल के कालाढूंगी में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया उत्कृष्ट आदर्श विद्यालय का शुभारंभ



नैनीताल में कालाढूंगी के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत दो विद्यालयों को उत्कृष्ट आदर्श विद्यालय बनाया गया है। जिसका शुभारम्भ कालाढूंगी पहुंचकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गरीब बच्चों को गुणवत्ता युक्त और तकनीकी शिक्षा मिल सके। इसके लिए प्रदेश में 190 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया गया है। इसके अलावा जो विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के मानकों को पूरा करेंगे उन विद्यालयों को भी दूसरे चरण में उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का कार्य किया जाएगा। वहीं उप शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने भी विधिवत रूप से शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया !