कण्डारा गांव में 21 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ




प्रसिद्ध कथा वाचक ज्योतिष पीठ व्यास पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाई के श्रीमुख से आयोजित होगी कथा
सीधा प्रसारण हिमवंत प्रदेश न्यूज के फेसबुक पेज से

रूद्रप्रयागःज्योतिषपीठ व्यास पद से अलंकृत प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाई के श्रीमुख से कण्डारा गांव (परसाला)निकट शिव मंदिर में 21 दिसंबर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुरण का शुभारंभ किया जायेगा। कथा सहयोगी महामंत्री चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत हरीश डिमरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कथा 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक दिन 12 बजे से 4 बजे सायंकाल काल तक आयोजित की जायेगी। 27 दिसंबर को पूर्णाहूति,कथा महात्म व पितृ भोज के साथ कथा विराम होगी।
वही प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने क्षेत्र के सभी भागवत प्रेमियों को इस दिव्य श्रीमद्भागवत कथा महापुरण के रस पान के लिए सादर आंमत्रित किया है। आपको बता दें कि कंण्डारा गांव निवासी रजनी गैरोला व महीधर गैरोला द्वारा अपने समस्त पित्रों की मोक्ष कामना हेतु श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

