May 9, 2025

श्री गंगा उद्धार सेवा समिति के तत्वाधान मेंप्राचीन गौतम कुंड मंदिर, चंद्रबनी में श्री बाबा बालकनाथ का झंडारोहण एवम् विशाल भंडारे का आयोजन

श्री गंगा उद्धार सेवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालु भक्तजनों के सहयोग से प्राचीन गौतम कुंड मंदिर, चंद्रबनी में श्री बाबा बालकनाथ जी का झंडारोहण एवम् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। चैत्र मास बाबा जी का माह माना जाता है। इस माह में बाबा जी पूजा अर्चना करने से संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती है ऐसा माना जाता रहा है। इस माह में पड़ने वाले प्रत्येक रविवार को मंदिर समिति द्वारा बाबा जी का विशेष पूजा अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है।जिसका शुभारंभ पहले रविवार से किया गया है। प्रातः बाबा जी का जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालु भक्त श्री अजय शिकारी जी द्वारा बाबा जी का झंडारोहण किया गया। आरती पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा बालकनाथ जी का आशीर्वाद लेकर अपने विचार रखते हुए क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
महन्त हेमराज द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तजनों को आशीर्वचन दिया गया। तथा धार्मिक स्थल के रखरखाव, संरक्षण एवम् सौंदर्यकरण में सहयोग हेतु भक्तजनों से अपील की गई।
इस अवसर पर पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला, पार्षद  राजेश परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह राघव, इंजी0 श्री मेग बहादुर थापा, निर्मल थापा, महेंद्र बाबा, अजय सीकरी, समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव पूजा सुब्बा, सह सचिव माधुरी नेगी, विनय थापा, रविन्द्र कुमार, ऋषिराज, नीरू थापा, मंजू कौशिक, उर्मिला तामांग, मनोज तमांग, टेकू थापा, सुरेश राई, अनिल ढकाल, वीर बहादुर थापा, राहुल, राधेश्याम एवम् श्रद्धालु भक्तजन आदि उपस्थित रहे। शिवा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मनमोहक भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!