थानाध्यक्ष पोखरी ने छात्र-छात्राओ एवं अभिभावकों को दी ट्रैफिक रूल्स एवं साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव की जानकारी
पोखरी: जिला विधिक सेवा के अंतर्गत न्यायिक मजिस्ट्रेट पोखरी की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें नागनाथ पोखरी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को कानूनी संबंधी जानकारी दी गई तथा थानाध्यक्ष पोखरी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को ट्रैफिक रूल्स एवं साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में बचाव की जानकारी दी गयी तथा साइबर फ्रॉड होने की दशा में 1930 पर तत्काल कॉल कर करने के संबंध में जानकारी दी गयी।

