नौली धोती मोटर मार्ग को लेकर सातवें दिवस भी पोखरी विनायक धार में क्रमिक धरना जारी
Sequential protest continues in Pokhri Vinayak Dhar for the seventh day regarding Nauli Dhoti motor road.
धोतीधार मोटर को लेकर पोखरी विनायक धार में जनप्रतिनिधियों का क्रमिक धरना 7वें दिन भी जारी है। धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने कहा7 दिनों से क्रमिक धरना जारी है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने धोतीधार मोटर मार्ग को समर्थन दिया उन्होंने कहा यह सड़क पोखरी को पर्यटन जोड़ने के लिए जरूरी है।यह सभी के सहयोग से होगा। क्षेत्रीय विधायक को इसमें प्रयास करना चाहिए। जहां भी क्षेत्र हित में हमारी आवश्यकता होगी सहयोग के लिए हर समय तैयार है।
इस अवसर पर धीरेन्द्र राणा, दर्शन सिंह, प्रेम सिंह विक्रम बास्कंडी , विक्रम सिंह नेगी, इन्द्रेश राणा, दर्शन सिंह, नवीन राणा सतीश सिंह, धमेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद थे।
