आहट? दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों से मिलकर लौटे दून के दंपति को कोरोना
देहरादून। कोरोना का नय़ा वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में पांव पसारने लगा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले हर दिन चिंता बढ़ा रहे हैं। वहीं अब उत्तराखंड में भी इसकी आहट की खबर से सनसनी फैल गई। जिससे नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ गया है।
बता दें कि राजपुर से एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दंपति दिल्ली में अपने स्वजनों से मिलकर लौटे थे। जो कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर जांच कर रहा है।