December 4, 2024

ग्वालदम गांव में परम्परागत पय्या पाती विसर्जन के साथ सेलपती कौथिग सम्पन्न

Selpati Kouthig completed with traditional Payya Pati immersion in Gwaladam village

 

देवाल। चमोली जनपद ग्वालदम गांव में विधिवत पय्या पाती विसर्जन के साथ सेलपती कौथिक संपन्न हो गया है। गांव की पारंपरिक रीति रिवाज और विधि विधान के साथ दो रात मां भगवती समेत पंचनाम देवताओं पश्वावों ने रात भर नृत्य किया। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने रातभर झोड़ा नृत्य किया।

 

दरअसल आजकल मां भगवती की लोक जात चल रही है जिससे पूरी पिण्डर घाटी नंदामयी हुई है और नंदा के जय जयकारों से गूंज रही है। बधाण पट्टी के गांव-गांव में सेलपाती कौशिक आठवाँड़ पूजा अनुष्ठान चल रहे हैं। ग्वालदम गांव में भी मां भगवती की सेलपाती कौशिक धूमधाम से पारंपरिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई इस बार पूजा संपन्न करने के लिए घेस गांव से जगरिया और डोली मांगे गए थे। सेलपाती में आसपास के ग्रामीणों समेत सैकड़ो की संख्या पहुंच कर लोगों ने मन्नतें मांगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!