स्व. डाॅ वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
सम्मानित शिक्षकों एवं अभिभावकों
“स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच” द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र–छात्राओं के लिए ‘अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता– 2021’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्कृत गान प्रतियोगिता एवं संस्कृत सामान्यज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
1– संस्कृत गान प्रतियोगिता के अंतर्गत (गीता श्लोक गान एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिता में किसी एक में ही भाग ले सकते हैं।)–
*(i) गीता श्लोक गान प्रतियोगिता* कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक
के छात्र–छात्राओं हेतु पंजीकरण लिंक
https://forms.gle/9FddKAL6Q9mTRptc7
*अथवा*
(ii) संस्कृत गीत प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र–छात्राओं हेतु पंजीकरण लिंक
https://forms.gle/FL79fZCteQze77Vc8
*2– संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता* कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्र–छात्राओं हेतु पंजीकरण लिंक https://forms.gle/2D3abMdD7pAWGNTJ6
संस्कृत गान प्रतियोगिता ऑनलाइन पंजीकरण एवं वीडियो प्रेषित करने की अंतिम तिथि– 22 अगस्त 2021
फेसबुक पर दर्शक संख्या (Views) गणना की अंतिम तिथि– 26 अगस्त 2021
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि– 27 अगस्त 2021
ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तिथि– 27 अगस्त 2021
अतः प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अवश्य प्रतिभाग कराएं। ऑनलाइन पंजीकरण फार्म में प्रतियोगिता से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।
नोट– आवश्यक होने पर कार्यक्रम संयोजक कैलाशपति मैठाणी के दूरभाष संख्या +91– 9410102509, 9412053129 (व्हाट्सएप नंबर) पर संपर्क कर सकते हैं।
