August 3, 2025

उत्तराखंड पहुंचे सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी

राजस्थान के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट आज उत्तराखंड पहुंचे। जहां उन्होंने राजधानी देहरादून पहुंच कर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर में केंद्र सरकार नाकाम रही। जिससे देश में हज़ारों-लाखों लोगों की मौत ऑक्सीजन और दवाई की कमी के अलावा बेड की कमी के कारण थी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के कुछ पैसे डीजल-पेट्रोल दाम बढ़ने के हंगामा मचाते थे पिछले 1 साल में 66 बार पेटोलियम पदार्थ के दाम बढ़े इसका जिम्मेदार आखिर कौन है?

उन्होंने कहा कि 7 साल में ये सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है, डीजल-पेट्रोल की कीमत 100 के पर है जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती थी। डीज़ल-पेट्रोल बढ़ने का असर सभी चीजों पर पड़ता है। सारी चीजों की कीमत बढ़ जाती है राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत घट रही है जबकि मोदी सरकार इसकी कीमत लगातार बढ़ा रही है।

 

जनप्रिय सरकार जनता के हित में फैसला लेती है लेकिन यह सरकार जनता के विपरीत फैसला ले रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि महँगाई चरम पर है, केंद्र की मोदी सरकार सोई है । उन्होंने कहा कि सरकार ONGC को कमजोर करने का काम कर रही है नवरत्न कंपनियों को केन्द्र सरकार कमजोर कर रही है !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!