सियासत: सचिन पायलट ने महंगाई पर घेरा भाजपा को



देहरादून-चुनाव की तिथि नजदीक आते ही उत्तराखंड की राजनीति का पारा तेजी से चढ़ने लगा है। इसी क्रम में जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने देहरादून के एक निजि होटल में प्रेस वार्ता कर बीजेपी को मंहगाई के मुद्दे पर घेरा। इससे पहले विधायक काजीनिजामुद्दीन ने बीजपे के किसान मोर्चा के नेता को सचिन पायलट की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में सामिल कराया। प्रेस वार्ता के दौरान सचिन पायलट ने केन्द्र व राज्य सरकार पर वादा खिलाफी व प्रदेश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया।लॉकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रूप्ये के पैकेज का ऐलान किया गया था,वह पैसा किसकी जेब मंे गया अभी तक पता नहीं चल पाया है। डिजीटल इंडिया,स्वच्छ इंडिया,मेक इन इन्डिया समेत 18 नारे देने के अलावा कोई भी काम भाजपा नही कर पाई 18 राज्यों में उत्तराखं डमें मंहगाई सबसे चरम पर थी।पांच सालों में हजारों करोड़ रूप्ये की सिर्फ घोषणायें हुई है।सड़क,स्वास्थ्य बिजली पानी,रोजगार आदि सभी में उत्तराखंड पिछड़ रहा है।सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को जुमलों की सरकार बताया है।वही इस दौरान कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया की कांग्रेस जल्द अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करेगी और प्रियंका गंाधी देहरादून में 2 फरवरी को जन सवाद करेंगी।और साथ ही कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी करेंगी।

