July 2, 2025

पीएम श्री अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा चांदनीखाल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

 

Republic Day celebrated with enthusiasm at PM Shri Atal Utkrit Government Inter College Raduwa Chandnikhal

पोखरीःविकास खंड पोखरी जनपद चमोली के पी,एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडवा चांदनीखाल में गणतंत्र दिवस की 75वी वर्ष गांठ पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने उल्का धार चांदनी खाल से धोधा तक गणतंत्र दिवस की रैली देशभक्ति गीत और नारो के साथ निकाली। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया साथ ही 6 सदनो की प्रेड के साथ राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान प्रार्थना,समूहगान देशभक्ति गान मतदान प्रतिज्ञा दीप प्रज्वलन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। जिसमें योगा,देशभक्ति गीत,भाषण प्रमुख रहे। कार्यक्रम का आर्कषण राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज रडवा के अभिमन्यु के पात्र दिव्यांशु,और भूड़ देवा नारद के स्वरूप के पात्र प्रकाश रहे। जिन्होंने अपनी कला के प्रर्दशन से सबको हैरत में डाल दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान मनमोहन परमार,गोतम विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका दिगपाल,जगदीश नेगी, ग्राम प्रधान रडवा,दिनेश रडवाल,प्रेम सिंह राणा,लखपत राणा,पी,टी,ए अध्यक्ष,संरक्षक,एसएमसी अध्यक्षा अंबिका नेगी,कर्मचारी वर्ग समेत अनेक लोग मौजूद रहे।मंच का संचालन मनमोहन परमार ने किया।परेड और रेली राकेश लाल सहायक अध्यापक हिंदी और कमलेश पंत के द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!