प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डाॅ. पवन शर्मा को मिला ‘भागीरथी सम्मान’









टिहरी, मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अथक, अनुकरणीय योगदान देने और निरंतर कार्यरत रहने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा को टिहरी के दूरस्थ गाँव हेरवाल मे आयोजित कार्यक्रम ‘गाँव वापसी संवाद 2047’ में भागीरथी सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. पवन शर्मा ने इस कार्यक्रम में पलायन और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया और इस मंच से अपनी आगामी सेल्फ हेल्प पुस्तक “एन एल पी कल्पतरु” का विमोचन भी किया। यह पुस्तक ई बुक के रूप में www.forgiveness.org.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी।
इस कार्यक्रम में देश भर से आये कई बुद्धिजीवी लोगों ने पलायन को रोकने के लिए विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किये। डॉ. पवन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई गुर सिखाये और अनदेखे पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. पवन शर्मा द्वारा संचालित सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी निःशुल्क रूप से मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता, बचाव और उपचार के लिए कई कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है।

