October 23, 2025

महड़ गांव की मां चण्डिका देवी की देवरा यात्रा पर आधारित भजन का विमोचन

रूद्रप्रयाग: महड़ गांव-दशज्यूला की प्रसिद्ध आराध्या देवी मां चण्डिका की बन्यात पर आधारित भजन गीत का विमोचन देहरादून में किया गया। भजन युवा गायक सौरभ मैठाणी ने गाया है। गीत का संकलन आचार्य विपिन काण्डपाल व संजय नेगी ने किया है। इस भजन के संकलन में मां चण्डिका देवरा यात्रा समिति का विशेष सहयोग रहा है। देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट ने गीत के विमोचन पर खुशी जताई है और सभी भक्तो से इस भजन को प्रचारित करने की अपील की है।

भजन के संकलनकर्ता संजय नेगी ने  कहा कि इस गीत में मां चण्डिका की बन्यात में शामिल होने वाले सभी 22 गांव का जिक्र किया गया है। भजन के गायक सौरव मैठाणी ने  इस गीत को प्रचार प्रसार हेतु सभी भक्तों से अपील की है। आपको बता दें, की मां चण्डिका की देवरा यात्रा 15 अक्टूबर से शुरू होगी जिसकी सभी तैयारियां महड़  गांव  की जा चुकी है।

 

https://youtu.be/yKnKEO_Wif0

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!